दरभंगा, सितम्बर 14 -- दरभंगा। दरभंगा जंक्शन से एक मानव तस्कर को शनिवार को गिरफ्तार कर छह बाल श्रमिकों को मुक्त कराया गया। सभी बच्चों को बहला-फुसलाकर कैथल (हरियाणा) में मजदूरी कराने के लिए ले जाया जा रहा था। हालांकि, प्लेटफॉर्म पर बच्चों को देख आरपीएफ को शक हुआ। इसके बाद अमृतसर जाने वाली जननायक एक्सप्रेस से मानव तस्कर कुशेश्वरस्थान थाना क्षेत्र के गोलमा निवासी कैलाश राय को दबोच लिया गया। आरपीएफ इंस्पेक्टर पुखराज मीणा के नेतृत्व में बचपन बचाओ आंदोलन के सहायक परियोजना अधिकारी शिव पूजन कुमार ने पूछताछ की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...