दरभंगा, सितम्बर 10 -- दरभंगा। आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए दरभंगा जंक्शन पर मंगलवार को जीआरपी, आरपीएफ, विश्वविद्यालय थाना, सदर थाना, समस्तीपुर से पहुंचे रेल डीएसपी, जंक्शन अधीक्षक मनोज कुमार आदि की उपस्थिति में महत्वपूर्ण बैठक हुई। इस दौरान वहां मॉक ड्रिल भी किया गया। मॉक ड्रिल में दो लोगों को 'आतंकवादी बनाया गया। दरभंगा जंक्शन के प्लेटफॉर्म नंबर पर दो 'आतंकवादियों के होने की सूचना प्रसारित की गयी। इसकी सूचना अविलंब कंट्रोल रूम, आरपीएफ दरभंगा एवं स्थानीय पुलिस को दी गई। उक्त दोनों 'आतंकवादियों को पकड़ने के लिए जीआरपी, आरपीएफ एवं स्थानीय जिला पुलिस बल ने रेलवे स्टेशन के सर्कुलेटिंग एरिया एवं प्लेटफॉर्म पर संयुक्त जांच अभियान चलाया। सुरक्षा दृष्टिकोण से दरभंगा रेलवे स्टेशन के प्रवेश एवं निकास द्वार को पूरी तरह से सील कर दिया गया। जीआरपी...