दरभंगा, जून 4 -- दरभंगा। जिले के नवनियुक्त डीएम कौशल कुमार ने मंगलवार को पदभार संभाल लिया। उन्होंने मंगलवार को डीएम कार्यालय में जिले के 146वें डीएम के रूप में निवर्तमान डीएम राजीव रौशन से पदभार ग्रहण किया। पदभार ग्रहण के बाद दरभंगा ऑडिटोरियम में निवर्तमान डीएम का विदाई समारोह आयोजित किया गया। मिथिला की परंपरा के अनुसार पाग और चादर से निवर्तमान और नव पदस्थापित डीएम को सम्मानित किया गया। नए डीएम कौशल कुमार ने कहा कि विधि व्यवस्था को सामान्य रखना उनकी प्राथमिकता होगी। उन्होंने कहा कि सरकार की सभी कल्याणकारी योजनाओं को पारदर्शिता के साथ धरातल पर उतारने का प्रयास किया जाएगा। पूर्व के डीएम द्वारा किए गए विकास कार्यों को आगे बढ़ाएंगे और दरभंगा को नंबर वन जिला बनाने का प्रयास करेंगे। निवर्तमान डीएम राजीव रौशन ने कहा कि किसी भी जिले में लंबी अवधि ...