दरभंगा, नवम्बर 24 -- दरभंगा। लखीसराय में आयोजित राज्य स्तरीय विद्यालय कबड्डी प्रतियोगिता 2025 में दरभंगा जिले के खिलाड़ियों ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए दो श्रेणियों में पदक अपने नाम किए। अंडर 19 टीम ने तीसरा स्थान प्राप्त किया, जबकि अंडर 17 टीम उपविजेता बनी। दरभंगा के खिलाड़ियों ने पूरे टूर्नामेंट में दमदार खेल दिखाते हुए शानदार स्कोर के साथ फाइनल में प्रवेश किया। अंडर-19 वर्ग में विवेक विशाल सिंह, आर्य कुमार, किशन कुमार और आदर्श कुमार ने उत्कृष्ट योगदान दिया। वहीं, अंडर-17 श्रेणी में श्रेयांश कुमार, सुमित कुमार, बादल कुमार और गगन कुमार का खेल प्रभावी रहा। इस अवसर पर जिला खेल पदाधिकारी परिमल, वशिष्ठ, जिला खेल संघ के जितेंद्र सिंह, शारीरिक शिक्षा विशेषज्ञ देवनंदन झा, जिला कबड्डी संघ के सचिव मो. अखलाकुर रहमान और संयुक्त सचिव अमित कुमार चौधरी...