दरभंगा, जुलाई 21 -- दरभंगा। कंसी बाकी पोखर मिडिल स्कूल के पास रविवार को जन सुराज की जनसभा हुई। कोर कमेटी सदस्य डॉ. बीबी शाही ने दरभंगा के जाम को गले की हड्डी बताया। कहा कि 1400 करोड़ की लूट मची हुई है। कोर कमेटी के सदस्य डॉ. रामबाबू खेतान के सौजन्य से पांच स्कूली बच्चों को जन सुराज का स्कूल बैग भेंट किया गया। पर्यवेक्षक प्रत्यूष पूर्वे, नीलम, प्रवक्ता मुकेश राय आदि ने विचार रखे। सभा को सफल बनाने में प्रशांत एवं राज राजेश झा का भरपूर सहयोग रहा। अनीता देवी, बालेश्वर यादव, जवाहर महतो, चंद्रकला देवी, ममता देवी, किशोर भगत तथा प्रतिभा राय को सम्मानित किया गया। मौके पर फ्री मेडिकल कैंप भी लगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...