दरभंगा, जनवरी 31 -- दरभंगा। दरभंगा एयरपोर्ट पर गुरुवार को सभी 10 विमानों के रद्द रहने से यात्रियों को भारी परेशानी झेलनी पड़ी। सुबह 11 बजे के बाद मौसम के पूरी तरह साफ हो जाने के बावजूद एक भी विमान दरभंगा एयरपोर्ट पर नहीं पहुंचा। उड़ानों के रद्द रहने से यात्रियों के बीच अफरातफरी मच गई। सुबह में कुहासे की वजह से कम दृश्यता के कारण मुंबई से 11.05 बजे आने वाली एसजी 950 नंबर की फ्लाइट यहां नहीं पहुंची। इस वजह से दरभंगा से भी मुंबई की उड़ान रद्द रही। वहीं, नई दिल्ली-दरभंगा-नई दिल्ली के बीच फ्लाइट एसजी 751 और फ्लाइट 6 ई 360 भी रद्द रही। दोनों उड़ानें नई दिल्ली से दरभंगा नहीं पहुंची। उधर, कोलकाता और हैदराबाद जाने के लिए दूर-दूर से एयरपोर्ट पहुंचे यात्रियों को भी निराश होना पड़ा। हैदराबाद से फ्लाइट 6ई537 और कोलकाता से फ्लाइट 6ई7234 के नहीं पहुंचने की व...