दरभंगा, जुलाई 19 -- दरभंगा। मोतिहारी में कार्यक्रम में जाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को विशेष विमान से दरभंगा एयरफोर्स स्टेशन पर उतरे। एयरपोर्ट पर उनका भव्य स्वागत किया गया। स्थानीय सांसद सह लोकसभा में भाजपा सचेतक डॉ. गोपाल जी ठाकुर ने पीएम श्री मोदी को पाग, अंग वस्त्र तथा मखान की माला पहनाकर सम्मानित किया। साथ ही उन्हें मिथिला के दो परम्परागत परिधानों के साथ खड़ाऊं भी विदाई में भेंट की। पीएम का स्वागत करने वालों में बिहार सरकार के मंत्री संजय सरावगी, मदन सहनी, हरि साहनी, हायाघाट विधायक डॉ. रामचंद्र प्रसाद, केवटी विधायक डॉ. मुरारी मोहन झा, बेनीपुर विधायक प्रो. विनय चौधरी, गौड़ाबौराम विधायक स्वर्णा सिंह, भाजपा जिला अध्यक्ष प्रो. आदित्य नारायण चौधरी मन्ना, विनय पासवान आदि थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टें...