दरभंगा, जुलाई 24 -- दरभंगा। दरभंगा एयरपोर्ट परिसर में फ्लाइंग ट्रेनिंग ऑर्गेनाइजेशन (एफटूओ) खुलने की उम्मीद जग गयी है। इसके लिए सांसद डॉ. गोपाल जी ठाकुर ने केंद्रीय नागर विमानन मंत्री राम मोहन नायडू से मुलाकात की है। सांसद डॉ. ठाकुर ने उनसे कहा कि इसके लिए दरभंगा एयरपोर्ट परिसर सभी मानकों को पूरा करता है। इस पर केंद्रीय मंत्री ने शीघ्र ही पहल करने का आश्वासन दिया है। सांसद ने कहा कि दरभंगा में एफटूओ खुलने से यहां रोजगार सृजन का मजबूत प्लेटफॉर्म बनेगा तथा यहां के युवाओं को इस तरह की पढ़ाई तथा प्रशिक्षण में सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। सांसद डॉ. ठाकुर ने दरभंगा एयरपोर्ट के विस्तारीकरण तथा सम्वर्द्धन के लिए केंद्र तथा राज्य की एनडीए सरकार की तत्परता की सराहना करते हुए कहा है कि अब न्यू टर्मिनल परियोजना के पूरा होने के बाद यहां विभिन्न तरह की उड...