दरभंगा, जून 29 -- दरभंगा। केंद्रीय गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय के शनिवार को दरभंगा पहुंचने पर एयरपोर्ट पर उनका भव्य स्वागत किया गया। भाजयुमो के प्रदेश प्रवक्ता कुमार ज्ञानेश ने पाग-चादर देकर उनका स्वागत किया। कुमार ज्ञानेश ने कहा कि 25 जून 1975 को कांग्रेस ने देश में जबरन आपातकाल लगाकर लोकतंत्र की हत्या की थी। कांग्रेस की मानसिकता अभी भी देश विरोधी है। बीते 11 वर्षों में पीएम नरेंद्र मोदी के शासनकाल में देश में अभूतपूर्व विकास हुआ है और यह अनवरत जारी है। कांग्रेस ने देश को बर्बादी की गर्त में पहुंचाया है, यह देश की जनता भूली नहीं है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के कार्यकाल में डबल इंजन की सरकार में बिहार बीमारू राज्य से प्रगतिशील राज्य बन चुका है। सांसद डॉ. गोपाल जी ठाकुर के छह साल के कार्यकाल में दरभंगा में काफी विकास हुआ है। आगामी विधानसभ...