दरभंगा, जून 27 -- दरभंगा। दरभंगा एयरपोर्ट पर उड़ान कैफे व यात्री आउटलेट की सेवा जल्द शुरू होगी। केंद्रीय नागर विमानन मंत्री राम मोहन नायडू ने इसके लिए विभागीय अधिकारियों को निर्देशित कर दिया है। ये बातें दरभंगा सांसद तथा दरभंगा एयरपोर्ट सलाहकार समिति के अध्यक्ष डॉ. गोपाल जी ठाकुर ने गुरुवार को नयी दिल्ली में केंद्रीय मंत्री श्री नायडू से मुलाकात के बाद कही। इस दौरान सांसद ने मंत्री श्री नायडू का पाग, चादर व मखान माला से स्वागत किया। सांसद डॉ. ठाकुर ने बताया कि केंद्रीय मंत्री श्री नायडू जल्द ही दरभंगा आकर 912 करोड़ की लागत से निर्माणाधीन टर्मिनल के कार्यों का निरीक्षण करेंगे तथा अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक करेंगे। सांसद डॉ. ठाकुर ने बताया कि मंत्री श्री नायडू के साथ चर्चा के क्रम में दरभंगा एयरपोर्ट का नामकरण कवि कोकिल विद्यापति के नाम प...