दरभंगा, नवम्बर 20 -- दरभंगा एम्स के निदेशक डॉ. माधवानंद कार ने नवाह के समापन पर बुधवार को मां श्यामा की पूजा-अर्चना की। इस अवसर पर मां श्यामा मंदिर न्यास समिति के उपाध्यक्ष प्रो. जयशंकर झा ने मां के आशीर्वाद स्वरूप चुनरी तथा माला से निदेशक का अभिनंदन किया। इसके बाद वे अखंड नामधुन व अखंड हवन में भी सम्मिलित हुए। साथ ही संकीर्तन मंडली व जप, पाठ, पूजा व हवन में लगे पंडितों के लिए सुबह में गर्म दूध व ड्राई फ्रूट की व्यवस्था इसी वर्ष से शुरू करने के लिए उपाध्यक्ष प्रो. झा को साधुवाद दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...