दरभंगा, मई 11 -- दरभंगा। दरभंगा एयरपोर्ट पर शनिवार को नयी दिल्ली से 12.10 बजे आने वाली एसजी 2991 नंबर की फ्लाइट नहीं पहुंची। फलस्वरूप यह फ्लाइट 12.40 बजे यहां से नई दिल्ली के लिए भी रवाना नहीं हो सकी। इस फ्लाइट के कई यात्री एयरपोर्ट पर पहुंच गए थे। यहां आने के बाद उन्हें जानकारी मिली कि अपरिहार्य कारणों से इस फ्लाइट को रद्द कर दिया गया है। इससे यात्रियों में नाराजगी भी देखी गयी। कई यात्रियों ने कहा कि इतनी गर्मी में यहां तक पहुंचने में परेशानी हुई, अब लौटने में भी परेशानी होगी। सूचना मिलने पर विमानन कंपनी के अधिकारियों ने वहां पहुंचकर उन्हें समझा-बुझाकर शांत कराया। इसके बाद यात्री अपने घर की ओर रवाना हो गए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...