दरभंगा, सितम्बर 25 -- दरभंगा। स्वर्ण व्यवसाई राहुल कुमार उर्फ जीतू की हत्या की खबर सुनते ही बुधवार की शाम बाकरगंज स्थित सर्राफा बाजार में हड़कंप मच गया। देखते-देखते दारूभट्टी मच्छरहट्टा के पास स्थित मृतक के घर पर लोगों के भीड़ उमड़ पड़ी। युवा व्यवसाई की सरे शाम हुई हत्या से लोगों के चेहरे पर खौफ साफ नजर आ रहा था। मृतक के परिजन घटना को लेकर स्तब्ध थे। पिता बबलू साह के अलावा मृतक राहुल की पत्नी को संभालने में लोगों को काफी मशक्कत करनी पड़ी। राहुल चार भाई थे। उसकी शादी दस साल पहले हुई थी। राहुल की पांच वर्ष व करीब ढेड़ वर्ष की दो बेटियां बड़ों को रोते देख वे भी तो पड़ती । बेखौफ बदमाशों के हौसले को को लोग गिरती कानून व्यवस्था का नतीजा बता रहे थे।इससे पूर्व व्यवसाई के मृत घोषित किए जाने के बाद परिजन शव लेकर घर चले आए थे। वे शव का पोस्टमार्टम क...