बदायूं, नवम्बर 28 -- बिल्सी। नगर के मोहल्ला संख्या चार में सिरासोल रोड स्थित श्री संकट मोचन दरबार का 24वां स्थापना 22 दिसंबर से मनाया जाएगा। प्रधान महंत संजय शर्मा ने बताया कि दरबार के स्थापना दिवस पर हर वर्ष की भांति इस बार 22 दिसंबर से रामायण का अंखड पाठ के साथ शुभारंभ होगा। इस दौरान यहां विभिन्न धार्मिक अनुष्ठान संपन्न किए जाएंगे। उसके अगले दिन 23 दिसंबर यहां बाबा का संकीर्तन किया जाएगा। 24 दिसंबर को कन्या भोज के साथ दोपहर एक बजे के बाद विशाल भंडारा आयोजित किया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...