जहानाबाद, सितम्बर 13 -- अरवल, निज प्रतिनिधि। पुलिस अधीक्षक इनामूल हक मैंगनू ने अरवल जिले के 11 थानों में नये थानाध्यक्ष की पदस्थापना की है। किंजर थानाध्यक्ष दरबारी चौधरी को अरवल सदर का थानाध्यक्ष बनाया गया है। पुलिस निरीक्षक धीरज कुमार को करपी और पवन कुमार सिंह को कलेर थाना का जिम्मा दिया गया है। सब इंस्पेक्टर समीर कुमार को कुर्था, अविनाश कुमार टू को मानिकपुर, बैरिस्टर राम को रामपुर-चौरम, सेराज आलम को परासी और चंदन कुमार झा को महेंदिया का थानाध्यक्ष बनाया गया है। धीरज कुमार सिंह को वंशी, कन्हैया कुमार को शहरतेलपा, तथा शिमरन राज को किंजर थाना प्रभारी बनाया गया है। एसपी ने सभी नवपदस्थापित थानाध्यक्षों को निर्देश दिया है कि 24 घंटे के अंदर योगदान कर प्रतिवेदन सौंपें।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशि...