सहारनपुर, नवम्बर 3 -- नगर की सर्वाधिक सम्पन्न दरगाह मस्जिद अब्दुल्ला शाह नेक मर्द वक्फ नंबर चार के सेवादार अब्दुल खालिक के अपहरण और मारपीट का मामला सामने आया है। पीडि़त की पत्नी ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। दरगाह के सेवादार अब्दुल खालिक की पत्नी रिहाना ने दर्ज कराए मामले में बताया कि तहसीन पुत्र शफी निवासी ग्राम बाढी माजरा, अहमद पुत्र अलीहसन और एक अज्ञात व्यक्ति उसके पति से रंजिश रखते हैं। अब्दुल खालिक दरगाह में सेवादार के पद पर कार्यरत हैं और विपक्षीगण उन्हें इस पद से हटाना चाहते हैं। अब्दुल खालिक के मुख्यमंत्री पोर्टल पर शिकायत के बाद तो उनसे और अधिक बैर रख लिया। आरोप है कि 12 अक्टूबर की शाम अब्दुल खालिक अपने साथी नौशाद के साथ स्कूटी से गंगोह लौट रहे थे तो धलापड़ा चौकी के समीप विपक्षी तहसीन ने अपनी कार से उनकी स्कूटी को टक्...