बहराइच, जून 28 -- बहराइच, संवाददाता । मोहर्रम की शुरुआत होते ही शहर व ग्रामीण इलाकों में अलम रख तकरीर के आयोजन हो रहे है। कर्बला के मैदान में हजरत इमाम हुसैन और उनके 72 साथियों ने अन्याय, जुल्म के खिलाफ डटकर मुकाबला कर प्राणों की आहुति दी। उसी की स्मृति में शहर स्थित सैय्यद सालार मसऊद गाजी दरगाह में मौलाना अरशदुल कादरी, मौलाना मोइनुद्दीन कादरी, गिरदावर हाजी अजमत उल्ला ने अलम रखवाया। अलम की जियारत को काफी संख्या में महिला पुरूष पहुंचे। इस अवसर पर नायब सदर मकसूद अहमद रायनी, प्रभारी मैनेजर हाजी अलीमुलहक, अधिवक्ता दिलशाद अहमद, अब्दुल रहमान बच्चे भारती, मोहम्मद आरिफ, इलियास अली शब्बू, तनवीर अहमद आदि मौजूद रहे। शहर व ग्रामीण इलाकों में मोहर्रम शोक के माहौल में मनाया जा रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा ...