गाजीपुर, फरवरी 23 -- गाजीपुर, संवाददाता। नोनहरा थाना क्षेत्र के मौजा अटवा फत्तेहपुर स्थित हजरत सैयद शाह संदल चिश्ती दरगाह के के परिसर में शनिवार को पवित्र उर्स व फैजान औलिया कांफ्रेंस आयोजित करते हुए उर्स धूमधाम से मनाया गया। शुरुआत सुबह कुरानखानि से किया गया और शाम को दरगाह पर सैयद आरिफ मिया नूरुलऐनधावां शरीफ ने चादर पोशी कर शरुआत की। जिसके बाद रात जश्ने ईद मिलादुन्नबी की शुरुआत हजरत अल्लामा व मौलाना सैयद शबाहत हुसैन साहब की बला मुरादाबादी से आगाज किया गया। नात खान नजम समसी इलाहाबादी, गुलाम मुजम्मिल हुसैनी, साजिद अख्तर राजा, सेफ राजा, नदीम फैजी ,जैनुल आबेदीन, आदि ने इस महफिल में चार चांद लगाए। आयोजक मुहम्मद सदरे आलम खां ने बताया कि बीते वर्षों की तरह इस वर्ष भी हज़रत सैयद शाह संदल चिश्ती की दरगाह के परिसर में धूमधाम से उर्स मनाया गया। इस...