बदायूं, दिसम्बर 28 -- बदायूं। वक्फ प्रबंध समिति दरगाह छोटे-बड़े सरकार के प्रभारी सचिव पीरजादा सैय्यद अशरफ अली ने डीएम व एसएसपी को शिकायती पत्र दिया है। जिसमें कहा कि दरगाह बड़े सरकार के आसपास बहुत पुराना कब्रितान है। दरगाहह बड़े सरकार के लंगर खाने के पीछे वक्फ कब्रिस्तान पर कुछ लोग मां और बहन को मरीज बताते हैं। कब्रों को तोड़कर अवैध निर्माण कर रहे हैं एवं बड़े सरकार से बांके मिया जाने वाले रास्ते पर भी अवैध निर्माण किया गया है। मना करने पर मारपीट को आमदा हो जाते हैं। पीड़ित ने मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...