रुडकी, दिसम्बर 31 -- विश्व प्रसिद्ध दरगाह साबिर पाक परिसर में बनाए गए एक वीडियो को लेकर आस्थावान लोगों में रोष व्याप्त है। सोशल मीडिया पर वायरल हो रही रील के खिलाफ दरगाह के सज्जादानशीन परिवार के सदस्य असद साबरी ने बुधवार को तहसीलदार एवं दरगाह प्रबंधक और थाना कलियर में शिकायती पत्र देकर कड़ी कार्रवाई की मांग की है। उन्होंने पुलिस को दिए पत्र में बताया कि वायरल वीडियो दरगाह साबिर पाक के पवित्र परिसर के भीतर बनाया गया है। कहा कि दरगाह साबिर पाक आस्था, रूहानियत और अदब का केंद्र है। ऐसे पवित्र स्थान पर इस प्रकार की रील बनाना न केवल मर्यादा के खिलाफ है बल्कि इससे देश-विदेश से आने वाले जायरीनों की भावनाओं को भी ठेस पहुंची है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...