रुडकी, जनवरी 2 -- कलियर। तहसीलदार एवं दरगाह प्रबंधक विकास अवस्थी ने दरगाह क्षेत्र से शुक्रवार को अतिक्रमण हटवाया। वह दरगाह कर्मचारियों को साथ लेकर रुड़की रोड से दरगाह मेन गेट से बने टीन शेड से अस्थायी अतिक्रमण को हटवाया। साथ ही दोबारा अतिक्रमण करने पर कड़ी कार्रवाई की चेतावनी दी। तहसीलदार विकास अवस्थी ने बताया कि दरगाह मेन गेट में लंबे समय से हो रहे अतिक्रमण के कारण जायरीनों और स्थानीय लोगों को आवागमन में भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा था। इसी को देखते हुए यह कार्रवाई की गई है। दरगाह क्षेत्र से अवैध अतिक्रमण को चिन्हित कर हर सप्ताह नियमित रूप से अभियान चलाकर हटाया जाएगा। इस दौरान सुपरवाइजर राव शारिक, इंतखाब आलम, लेखाकार सद्दाम, अफजाल अहमद, हारून सहित दरगाह के अन्य कर्मचारी मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट ...