रुडकी, अक्टूबर 6 -- सोमवार को दोपहर में हुई भारी बारिश के कारण कलियर दरगाह क्षेत्र में कई स्थानों पर जलभराव हो गया। साबिर पाक की जियारत के लिए पहुंचे जायरीनों नौशाद, आजम, राव खालिक, साजिद, मोहम्मद आमान, जेद, हुसैन कामिल आदि ने बताया कि सुविधाओं का अभाव में जियारत कठिन बनता जा रही है। उन्होंने कहा कि दरगाह की करोड़ों की आय होने के बावजूद यहां ठोस व्यवस्थाएं नहीं की गई हैं। हल्की सी बारिश में ही कई स्थानों पर जलभराव और कीचड़ हो जाता है। जिससे राहगीरों और जायरीनों को ही नहीं बल्कि दुकानदारों को भी मशक्कत उठानी पड़ती है। स्थानीय लोगों और जायरीनों का सुझाव है कि दरगाह प्रबंधन को जलभराव और अन्य व्यवस्थाओं को सुधारने के लिए तुरंत ठोस कदम उठाने चाहिए। ताकि तीर्थ स्थल पर आने वालों को परेशानी न हो।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टें...