बांदा, जनवरी 20 -- बांदा। संवाददाता हज़रत सैय्यद जलाल शाह जरैली कोठी का सालाना एक दिवसीय उर्स सोमवार की रात कव्वालियों की महफ़िल के साथ सम्पन्न हो गया। दरगाह कमेटी के अध्यक्ष इकबाल अहमद ने बताया कि सोमवार की सुबह से देर रात तक चले इस उर्स में सुबह फजिर की नमाज़ के बाद दरगाह में ग़ुस्ल की रस्म अदायगी हुई इसके बाद फातेहा हुई फातेहा के बाद लंगर (भंडारा )शुरू हुआ भण्डारा अलग अलग दो स्थानों में कराया गया। सारा दिन दरगाह में फातेहा पढ़ने और चादर चढ़ाने वालों का तांता लगा रहा। हिन्दू मुस्लिम दोनों समुदाय के अकीदतमंदों ने मज़ार में माथा टेक कर मन्नतें मांगी ।चादर जुलूस में सज्जाद नशीन डाक्टर साबिर नियाजी, डाक्टर शीबू नियाज़ी, डाक्टर सिद्दीक खान, हाजी सईद अहमद पूर्व प्रशाशनिक अधिकारी रहे। वहीं उर्स में साहिल यादव, इंतज़ार अहमद, अमन मिश्रा, इरफान खान, आरिफ ...