बदायूं, नवम्बर 5 -- बदायूं, संवाददाता। शहर में चक्कर की सड़क स्थित विश्व प्रसिद्ध दरगाह आलिया कादरिया पर हुजूर शाह ऐनुल हक हजरत मौलाना अब्दुल मजीद कादरी बदायूंनी रहमतुल्लाह अलैह के 184 वें सालाना उर्स-ए-पाक की तीन रोजा महफिल का आगाज शनिवार आठ नवंबर को होगा। उर्स की तैयारियां जारी हैं। दरगाह आलिया कादरिया के सामने दीवान खाने पर नाजिमे उर्स हाफिज अब्दुल कय्यूम कादरी की ओर से खानकाह प्रवक्ता मोहम्मद तनवीर कादरी ने प्रेसवार्ता की। उन्होंने बताया कि दरगाह आलिया कादरिया पर हुजूर शाह ऐनुल हक हजरत मौलाना अब्दुल मजीद कादरी बदायूंनी रहमतुल्लाह अलैह के 184 वें सालाना उर्स-ए-पाक में देश भर से बड़ी तादाद में अकीदतमंद एवं जायरीनों की भीड़ उमड़ेगी। तीन रोजा महफिल का आगाज आठ नवंबर को खानकाहे कादरिया के साहिबे सज्जादा काली ए जिला हजरत मौलाना अब्दुल गनी मोहम...