मुजफ्फर नगर, अगस्त 6 -- मोरना। भोकरहेडी कस्बे के मोहल्ला कुंवापट्टी में छह माह से तालाब के सौंदर्यीकरण का काम चल रहा है। लगातार हो रही बारिश से मंगलवार को तालाब की दीवारें दरक गईं। ग्रामीणों ने घटिया सामग्री का प्रयोग करने का आरोप लगाया। उन्होंने आसपास के मकानो के गिरने की आशंका जताई है। मोहल्ला कुवापट्टी के वार्ड सभासद देवेन्द्र सिंह, पूर्व सभासद विनोद कुमार, राहुल कुमार,यशवीर सिंह,कालू सिंह, अमित कुमार, सुमीत कुमार, मंकुल,बिल्लू, अंकुर, बबलू, उपेन्द्र, आकाश राठी, हनी कुमार आदि ने मंगलवार को प्रशासन के खिलाफ प्रदर्शन किया। उन्होंने बताया कि घटिया सामग्री लगाने की शिकायत ग्रामीण कई बार कर चुके हैं। इस संबंध मे अधिशासी अधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने बताया कि उन्हें मामले की जानकारी नहीं है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट ...