पीलीभीत, जुलाई 7 -- पीलीभीत। नौगवां चौराहा फ्लाईओवर के नीचे बनी सर्विस रोड पर इंटरलॉाकिंग का काम अधूरा छोड़ने के बाद अब तक ध्यान नहीं दिया गया। आलम यह है कि छह करोड़ की लागत से बन रही सड़क के किनारों पर टूटन आने लगी। यही नहीं मार्च माह में बनाई गई पुलिया में चौड़ी दरार आ गई है। इससे कार्य की गुणवत्ता पर सवाल उठने लगे हैं। फ्लाईओवर के नीचे लंबे समय से खराब पड़ी सड़क को मार्च माह में पिछले दिनों बनाय गया था। इसके बाद सड़क के किनारों पर इंटरलॉकिंग का काम प्रस्तावित था। पर निर्माण फर्म ने एक इंटरलाकिंग का काम करते हुए दूसरी तरफ काम छोड़ दिया। पिछले कई महीनों से जहां एक तरफ काम रुका पड़ा है तो वहीं नवनिर्मित पुलिया भी क्षतिग्रस्त हो गई और धर्मकांटा के पास सड़क के किनारों पर भी टूटने आने लगी है। छह करोड़ की लागत से बनी यह सर्विस रोड खराब होने ल...