पिथौरागढ़, जून 22 -- पिथौरागढ़। जनपद के दरकोट महादेव धारा के पास योग दिवस के अवसर पर मेरा युवा भारत के स्वयंसेवकों ने कार्यक्रम का आयोजन किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एपीएस के पूर्व प्रधानाचार्य मीना जगदीश,दीपक जोशी रहे। कार्यक्रम में पूर्व एनवाईवी अंकित ज्याला ने युवाओं को योग से संबंधित जानकारी देते हुए उन्हे नियमित योग करने को कहा। वही मेरा युवा भारत के स्वयंसेवकों ने बेरीनाग,गंगोलीहाट व कनालीछीना में भी योग शिविर का आयोजन किया। कार्यक्रम में स्वयं सेवक अमन भट्ट,सोनू पंत,करन तिवारी,स्वयंसेवक श्वेता जोशी,सिमरन,ललित सिंह,दीक्षा मिश्रा,नेहा टम्टा,सूरज कुमार मौजूद रहे। -------

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...