पिथौरागढ़, मई 10 -- पिथौरागढ़। दयासागर इंटर कॉलेज में मदर्स डे की पूर्व संध्या पर बच्चों ने मां पर आधारित नाटक पेश किए। शनिवार को विण के उप खंड शिक्षाधिकारी पुष्पराज भट्ट ने कार्यक्रम का शुभारंभ किया। विण ब्लाक के समन्वयक नवल पंत,प्रशासक आलोक लुईस ने मां के महत्व के बारे में बताया। कार्यक्रम का संचालन जोया व प्रवक्ता खीमराज जोशी ने किया। इस दौरान प्रधानाचार्य नीतू लुईस, एन वल्दिया,प्रबंधक डीसी लुईस,रेनू शर्मा,दीपा,रश्मि जोशी, बबीता, ममता बेदी शामिल रहे। -----------

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...