कानपुर, नवम्बर 17 -- बिकरू मामले में पकड़े गए दयाशंकर अग्निहोत्री उर्फ कल्लू पर पुलिस मुठभेड़ का मुकदमा अपर सत्र न्यायाधीश सुभाष सिंह की कोर्ट में चल रहा है। अभियोजन की गवाही समाप्त होने के बाद न्यायालय ने अभियुक्त को सफाई साक्ष्य का अवसर दिया। बिकरू कांड मामले में शामिल रहे आरोपी दयाशंकर अग्निहोत्री को कल्याणपुर पुलिस ने मुठभेड़ में गिरफ्तार किया था। पांच जुलाई 2020 को हुई मुठभेड़ में उसके पैर में गोली लगी थी। उसके पास से पुलिस को एक तमंचा और दो जिंदा व दो खोखा कारतूस मिला था। दयाशंकर पर 25 हजार रुपये का इनाम भी घोषित किया गया था। इसी मामले में अभियोजन की ओर से गवाही पूरी हो चुकी है। जिसके बाद सोमवार को न्यायालय ने दयाशंकर से 37 प्रश्न पूछे। दयाशंकर की ओर से सफाई साक्ष्य के लिए समय मांगा गया। एडीजीसी भाष्कर मिश्रा ने बताया कि सुनवाई के ल...