प्रयागराज, अक्टूबर 8 -- प्रयागराज। परिवर्तन योगेश संस्था की ओर से बनारस हिंदू विश्वविद्यालय में आयोजित समारोह में प्रयागराज के साहित्यकार दयाशंकर प्रसाद को भारत साहित्य रत्न सम्मान से सम्मानित किया गया है। संस्था के संस्थापक डॉ. योगेश व प्रो. एनएन तिवारी ने उन्हें प्रमाणपत्र, ट्रॉफी व मेडल देकर सम्मानित किया। इस दौरान देश के सोहल प्रांतों से शिक्षक भी सम्मानित किए गए। दयाशंकर होलागढ़ ब्लॉक के प्राथमिक विद्यालय दमोदर के पूरा में सहायक अध्यापक हैं। इसके पहले उनको कई साहित्यिक संस्थाओं द्वारा सम्मानित किया जा चुका है। जिसमें उप्र हिंदी संस्थान की ओर से देहगंध काव्य संग्रह के लिए हरिवंश राय बच्चन युवा गीतकार सम्मान प्रमुख है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...