मेरठ, जून 27 -- दयावती मोदी एकेडमी मोदीपुरम के क्रिकेट ग्राउंड पर अंडर-12 दयावती मोदी एकेडमी लीग टूर्नामेंट मे गुरुवार को डीएमए येलो और डीएमए ग्रीन के बीच मुकाबला खेला गया। पहले बल्लेबाजी करते हुए डीएमए येलो 22.3 ओवर में सभी विकेट होकर 168 रन बनाए। उनकी ओर से प्रथम भड़ाना ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 74 रनों का योगदान दिया। डीएमए ग्रीन की तरफ से गेंदबाजी में वंश ने तीन विकेट लिए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी डीएमए ग्रीन की टीम ने विराट चौधरी ने शानदार अविजित 100 रन के चलते 21.3 ओवरों में 1 विकेट के नुकसान 169 रन बनाकर जीत हासिल की। मैच का मैन ऑफ द मैच अविजित 100 रन बनाने वाले विराट चौधरी को चुना गया। इस मौके पर विद्यालय के खेल विभाग के विभाग अध्यक्ष रजनीश शर्मा, हरेंद्र शर्मा, अमरदीप शर्मा, सचिन थारू, लोकेश मलिक कोमल, सनी आदि लोग उपस्थित रहे।...