सीतापुर, दिसम्बर 11 -- बिसवां, संवाददाता। सेठ देवेश्वर दयाल मांटेसरी स्कूल का वार्षिकोत्सव गुरुवार को सम्पन्न हुआ। मुख्य अतिथि अभिभावक संगीता सिंह व अध्यक्षता अभिभावक मीना बानो रहीं। प्रबंधक महेश चन्द्र मेहरोत्रा बबुआ ने कहा की सांस्कृतिक कार्यक्रमों के माध्यम से बच्चों के अंदर छिपी प्रतिभा को उजागर करने का अवसर मिलता है। नर्सरी के बच्चों के द्वारा सुनो बच्चों उठाओ बस्ता, केजी के बच्चों के द्वारा मुरलिया दे दो राधा, प्रथम से दादी अम्मा मान जाओ, कक्षा दो से जग घुमया गुरु जैसा न कोई, तीन से कजरी पर लोक नृत्य, चार से आदिवासी नृत्य, पांच से बेटियां ने खूब पढ़़ाइये, छठी से शिक्षा का मूल्य कक्षा सात से वतन याद रहेगा एवं कक्षा आठ से राजस्थानी नृत्य अति सराहनीय रहा। इस दौरान सहप्रबंधक आनंद कुमार खत्री, प्रधानाचार्य विवेक सिन्हा, उपप्रधानाचार्य शी...