आगरा, मई 4 -- दयालबाग में 100 फुटा रोड पर फिर सड़क धंस गई। इससे आसपास के लोग दहशत में आ गए हैं। सड़क पर गहरा गड्ढा हो गया। उधर, वाहन निकालने में लोगों को डर लग रहा है। दयालबाग 100 फुटा रोड पर सड़क धंसने का सिलसिला पिछले दो वर्षों से चल रहा है, लेकिन इस समस्या का स्थायी समाधान नहीं किया जा रहा है। क्षेत्रीय पार्षद भरत शर्मा ने बताया कि दयालबाग 100 फुटा रोड पर तपन मोड़ के पास दोपहर में सड़क धंस गई। बीच सड़क पर गड्ढा हो गया, जिससे वाहन चालक परेशान हो गए। दरअसल, वहां किसी भारी वाहन के गुजरने पर जमीन धंसने की आशंका रहती है। जानकारी मिलते ही पार्षद ने नगर निगम के अधिकारियों को सूचना दी। भरत शर्मा ने बताया कि दयालबाग रोड पर जब से सीवर और गंगाजल की पाइप बिछाई गई है, तब से परेशानी लगातार हो रही है। कभी सीवर लाइन लीक होने से सड़क धंस जाती है, तो कभ...