आगरा, अप्रैल 18 -- दयालबाग में सड़क धंसने का सिलसिला फिर शुरू हो गया है। पिछले दिनों पानी की पाइप लाइन लीक होने की वजह से सड़क धंसी थी। अब फिर 100 फुटा रोड पर सड़क धंस गई है। इसकी वजह से लोग परेशान हैं। वाहन चालकों को दुर्घटना से बचाने के लिए स्थानीय लोगों ने वहां एक गमला रख दिया है। इस मामले में नगर निगम को भी जानकारी दी गई है। दयालबाग में 100 फुटा रोड लगातार धंस रही है। यहां कभी सीवर लाइन तो कभी पानी की पाइप लाइन लीक होने की वजह से सड़क धंस जाती है। पिछले वर्ष तो एक ही स्थान पर करीब 24 बार सड़क धंसी थी। अधिकारियों ने निरीक्षण किया था। सीवर लाइन बदलने का आश्वासन दिया था, लेकिन अभी तक सीवर लाइन नहीं बदली गई है। इसकी वजह सड़क धंस रही है। पिछले दिनों 100 फुटा रोड पर पानी की पाइप लाइन लीक होने की वजह से सड़क धंसी थी। जलकल विभाग की टीम ने पान...