मुजफ्फर नगर, फरवरी 1 -- जनपद में सिंचाई पम्पों को सोलराईजेशन करने की योजना परवान नहीं चढ़ पायी है। किसानों के द्वारा अधिक संख्या में आवेदन न आने के कारण यह योजना दम तोड रही है। शासन स्तर से जनपद को 200 किसानों के निजी विद्युत सिंचाई पम्पों को सोलराईजेशन करने का लिक्ष्य निर्धारित किया गया है, लेकिन अभी तक 16 किसानों के द्वारा आवेदन आए है। पीएम कुसुम घटक सी-1 योजनान्तर्गत किसानों के विभिन्न क्षमता के स्थापित कृषि विद्युत सिंचाई पम्पों को सोलराईजेशन किया जाना है। केन्द्र सरकार द्वारा अनुमन्य 30 प्रतिशत अनुदान के अतिरिक्त अनुसूचित जनजाति, वनटांगिया एवं मुसहर जाति के कृषकों हेतु राज्य अनुदान 70 प्रतिशत अनुमन्य किया गया है। इस प्रकार उक्त जातियों को 100 प्रतिशत अनुदान पर संयंत्र स्थापित कराये जाते है। अन्य श्रेणी के कृषकों हेतु केन्द्रीय अनुदान...