बिजनौर, फरवरी 22 -- 20 दिन पूर्व तमंचे के बल पर दम्पति को लूटने के आरोप में पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। उसके कब्जे से लूट का मोबाइल वRs.700 रुपये पुलिस ने बरामद करने का दावा किया है। आरोपी ने अपने दो साथियों के साथ लूट की घटना को अंजाम दिया था। दो फरवरी को थाना नजीबाबाद क्षेत्र के ग्राम कनकपुर कला निवासी सचिन कुमार पुत्र किशोरी सिंह अपनी पत्नी के साथ नगीना देहात क्षेत्र के किसी गांव में अपने रिश्तेदारी में जा रहे थे। तभी रास्ते में ग्राम भोगली के निकट उन्हें तीन बदमाशों ने तमंचे के बल पर दिन के करीब दो बजे रोक लिया और पति-पत्नी को धमकाते हुए उनसे सोने की चेन कानों के कुंडल और गले की कंठी चांदी की पाजेब तथा दोनों पति-पत्नी से चार हजार नगद और एक वीवो का मोबाइल लूट लिया था और तमंचे के बल पर धमकाते हुए उन्हें वहां से भगा दिया था।...