श्रावस्ती, दिसम्बर 27 -- श्रावस्ती। पुलिस परिवार परामर्श केंद्र श्रावस्ती में शनिवार को आयोजित बैठक के दौरान एक वैवाहिक विवाद को संवाद, समझदारी और आपसी विश्वास के माध्यम से सुलझाया गया। पति-पत्नी के बीच उत्पन्न मतभेदों को शांतिपूर्ण बातचीत के जरिए समाप्त कर सुलह समझौते पर सहमति बनाई गई। इस मौके पर उप निरीक्षक शिवरन गौड़, महिला आरक्षी ऋचा शुक्ला, महिला आरक्षी अर्चना रावत की उपस्थिति में दोनों पक्षों की बातें ध्यान पूर्वक सुनी गई तथा आपसी सहमति से विवाद का समाधान कराया गया। सुलह के उपरांत दंपति ने एक दूसरे को मिठाई खिलाकर नई शुरुआत की। बताया जाता है कि मिंकू पत्नी राजू निवासी ग्राम फुलरहवा मौजा शाहपुर पूरे शिवदीन थाना सिरसिया का पति राजू से विवाद चल रहा था। जिसकी शिकायत मिंकू ने एसपी ने की थी। इस पर मामले को परिवार परामर्श केन्द्र में भेज द...