मुजफ्फर नगर, अक्टूबर 12 -- गांव जयभगवान पुर में मामूली कहासुनी के चलते दो सगें भाईयों ने दम्पत्ति के साथ मारपीट कर घायल कर दिया। पुलिस ने आरोपियो के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया है। क्षेत्र के गांव जयभगवानपुर निवासी नितिन पुत्र राजेन्द्र सिंह ने घटना के सम्बंध में मुकदमा दर्ज कराया है। जिसमें उसने बताया कि गत 10 अक्टूबर की शाम सात बजें के लगभग उसने पडोस के ही सचिन पुत्र नीलम को घर जाने को कहा। जिससे तभी उसका भाई वंचित उर्फ अंकित उसके साथ गालीगलौज करने लगा। आरोपी वंचित ने अपने भाई मनीष के साथ मिलकर उसके साथ व पत्नी उपासना के साथ भी मारपीट कर घायल कर दिया। पुलिस ने घायलों को मेडिकल परिक्षण के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है। थानाध्यक्ष मोहित सहरावत ने बताया कि मुकदमें की निष्पक्ष तफ्तीश की जायेगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टें...