बागपत, मई 30 -- दमकल विभाग के कार्यवाह एफएसओ राधेश्याम त्यागी के निर्देशन में गुरुवार को कर्मियों के साथ टीम बनाकर शहर में जागरूकता अभियान चलाया गया। आग की रोकथाम अग्निशमन व आग से बचाव के उपायों के संबंध में दुकानदारों, घरों में रहने वाले लोगों को जागरूक किया गया। राधेश्याम त्यागी ने दुकानदारों को बताया कि शॉर्ट सर्किट होने पर तत्काल मेन लाइन का तार काट दें। यदि किसी घर में आग लगती है तो ऐसा कमरा देखें, जिसमें बाहर की ओर खिड़की खुलती हो। परिवार के सभी सदस्यों को उस कमरे में ले जाकर दरवाजा बंद कर लें। खिड़की में से या तो मदद के लिए बुलाएं या फिर चादरों को आपस में बांधकर खिड़की से नीचे उतरने का प्रयास करें। इस दौरान टीम ने जगह-जगह जानकारियों से परिपूर्ण पम्पलेट का भी वितरण किया। --------

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्व...