गाज़ियाबाद, नवम्बर 24 -- ट्रांस हिंडन। अग्निशमन विभाग के अभियान में कई बैंक शाखाओं में अग्निशमन उपकरण खराब हालत में मिले। अग्निशमन विभाग की ओर से 10 से 24 नवंबर तक मॉकड्रिल करके जिलेभर की 101 बैंक शाखाओं में चेकिंग की गई थी। मुख्य अग्निशमन अधिकारी राहुल पाल ने बताया कि मुख्यालय के निर्देश पर चेकिंग अभियान चलाया गया है। यह अभियान आगे भी चलाया जाएगा। अभी तक की चेकिंग में कई बैंक शाखाओं में उपकरण खराब हालत में मिले हैं। कुछ स्थानों पर समय सीमा खत्म वाले उपकरण मिले। सभी को नोटिस भी भेजा गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...