हरिद्वार, अप्रैल 7 -- पथरी। इब्राहिमपुर में गणपति केमिकल फैक्ट्री में कैमिकल लाने वाले टैंकर से आग लगने की वजह बताई जा रही है। रविवार रात लगी आग से आसपास के इलाके में अफरातफरी मची रही। नौ घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद भी दमकल की छह गाड़ियां आग पर काबू नहीं पा सकी। इससे लाखों का कैमिकल जलकर राख हो गया। एसपी सिटी पंकज गैरोला मौके पर पहुंचे और आग के कारणों की जानकारी जुटाई। बताया जा रहा है जो कैमिकल फैक्ट्री में स्टॉक किया जाता था वह पेट्रोल से ज्यादा ज्वलनशील है। इसी वजह से आग पर काबू पाना मुश्किल हो गया। स्थानीय लोगों का कहना है कि अवैध रूप से यह कैमिकल गोदाम चल रहा था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...