भदोही, दिसम्बर 6 -- भदोही, संवाददाता। संविधान शिल्पी डा. भीमराव आंबेडकर के परिनिर्वाण दिवस पर शनिवार को विविध स्थानों पर कार्यक्रम किए गए। इस दौरान उनके जीवनी पर प्रकाश डाला गया। साथ ही संविधान को बचाने के लिए जी जान से जुटने का आह्वान भी। शहर के रामरायपुर स्थित एक प्रतिष्ठान में कांग्रेसजनों ने उन्हें नमन किया। वरिष्ठ नेता मो. हसनैन अंसारी ने कहा कि दलितों, पिछड़ों, वंचितों, अल्पसंख्यकों की आवाज वे थे। पूरा जीवन दबे कुचलों के लिए समर्पित किया था। इस मौके पर काशीनाथ, संजीव दुबे, रामधनी पाल, हीरालाल, मेवलाल आदि रहे। इसी तरह शहर के इंद्रामिल बाईपास चौराहे के पास अपना दल कामेरावादी के लोगों ने संविधान शिल्पी को नमन किया। जिलाध्यक्ष जितेंद्र पटेल ने कहा कि बाबा साहब के बताए रास्ते पर चलने का काम पार्टी कर रही है। उधर, शहर के पिपरी स्थित माडर्...