सुपौल, जून 7 -- छातापुर,एक प्रतिनिधि राजेश्वरी थाना क्षेत्र के चरणै चौक पर शुक्रवार की सुवह दबिया के प्रहार से एक युवक के गंभीर रूप से जख्मी होने का मामला सामने आया है। जख्मी युवक चरणै पंचायत के वार्ड संख्या सात निवासी मो. शमशुद्दीन का 29 वर्षीय पुत्र मो. हजरत बताया जा रहा है। जख्मी युवक को परिजनों द्वारा गंभीर अवस्था में सीएचसी छातापुर लाया गया। जहां कर्तव्य पर मौजूद चिकत्सिक ने प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए उसे सदर अस्पताल सुपौल रेफर कर दिया गया। जख्मी के छोटे भाई मो. अफरोज ने थाना को लिखित आवेदन देकर आरोपी के विरुद्ध समुचित कार्रवाई की मांग की है। सीएचसी में मौजूद जख्मी के भाई मो. अफरोज ने बताया दो दिन पूर्व गांव के ही मो जलाल ने उसके पिता मो शमशुद्दीन पर दबिया से प्रहार करने की कोशिश की थी। परंतु मौके पर मौजूद लोगों ने बीच ब...