गाज़ियाबाद, फरवरी 19 -- मोदीनगरÜÜÜÜ। थानाक्षेत्र के गांव रोरी में मामूली विवाद के चलते दबंग ने कार का शीशा तोड़कर चालक को मारपीट कर घायल कर दिया। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है। गांव रोरी निवासी अमरजीत सिंह मंगलवार रात को कार में पेट्र्रोल भरवाकर वापस अपने घर जा रहे थे। जब वह बीच रास्ते पर पहुंचे तो एक युवक ने अचानक कार को रुकवाया और मारपीट शुरू कर दी। युवक ने कार का शीशा भी तोड़ दिया। पीड़ित ने थाने में तहरीर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...