कौशाम्बी, मई 17 -- कड़ा धाम थाना क्षेत्र के सौंरई बुजुर्ग निवासी दिलीप कुमार ने पुलिस को तहरीर देकर आरोप लगाया कि गांव के ही सत्तू से उसका विवाद चल रहा है। इसी को लेकर शुक्रवार की शाम सत्तू ने गाली-गलौज करना शुरू कर दिया। विरोध करने पर पड़ोसी ने उसको लाठी से पीटना शुरू कर दिया। बीच-बचाव करने आए भाई को पीटा। किसी तरह मोहल्ले के लागों ने मामला शांत कराया। घायल की तहरीर पर पुलिस ने केस दर्ज कर प्रकरण की जांच शुरू कर दी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...