कौशाम्बी, फरवरी 23 -- विकास खंड नेवादा के ग्रामसभा बसुहार के मजरा खरसेन का पूरा में एक व्यक्ति के दरवाजे गांव के दबंग न तो इंटरलॉकिंग लगने दे रहे हैं और न ही घर के पानी निकासी के लिए नाली बनने दे रहे हैं। मामले में ग्राम प्रधान व सचिव भी विरोध की हिम्मत नहीं जुटा पा रहे। थकहारकर पीड़ित ने मामले की शिकायत एडीओ पंचायत से लेकर मुख्यमंत्री तक से की है। एडीओ पंचायत, डीएम व मुख्यमंत्री से की गई शिकायत में खरसेन का पूरा निवासी अरविंद कुमार सिंह ने आरोप लगाया कि ग्राम प्रधान द्वारा राज्य वित्त से नाली निर्माण व इंटरलॉकिंग लगाई जा रही है। गांव के दबंगों द्वारा उनके घर के सामने नाली व इंटरलाकिंग नहीं लगने दी जा रही है। बताया कि आरोपियों द्वारा उसके घर का पानी नाली में बहाने को लेकर रोका जा रहा है। मामले में बीडीओ नेवादा ने प्रधान व सचिव को लिखित रूप...