कौशाम्बी, फरवरी 25 -- सैनी थाना क्षेत्र के मीरापुर तकिया निवासी शहजादे पुत्र रफीक ने बताया कि उसकी गांव के चौराहे पर कबाड़ की दुकान है। पीड़ित की मानें तो शनिवार शाम पड़ोसी गांव दादूपुर का निंदा पुत्र प्रेमचंद्र अपने तीन साथियों के साथ उसकी दुकान पर आया और सामान उठाकर फेंकने लगा। विरोध करने पर पिटाई शुरू कर दी। बीच-बचाव करने पहुंचे चचेरे भाई वोवैद को भी पीटा। रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस ने घायल भाइयों का मेडिकल करा दिया है। आरोपियों की तलाश की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...