गाज़ियाबाद, अगस्त 28 -- मोदीनगर। गांव सैदपुर में दबंग के धारदार हथियार लहराने का मामला सामने आया है। यह वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है। गांव सैदपुर निवासी अशोक राठी ने बताया कि बुधवार शाम पांच बजे गांव निवासी रितिक धारदार हथियार लेकर मेरे घर के बाहर आया और गंदी गंदी गाली देकर काफी देर तक हथियार लहराया। पुलिस ने रितिक निवासी सैदपुर के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...