बांदा, अगस्त 14 -- बांदा। संवाददाता नरैनी थानाक्षेत्र के गांव पनगरा निवासी मोहनलाल के मुताबिक, गांव का नन्ना पाल दबंग किस्म का आदमी है। गांव के रास्ते पर अवैध कब्जा किए है। किसी को निकलने नहीं देता है। शाम करीब चार बजे बेटा मंगल रास्ते से जा रहा था। तभी नन्ना अपने साथियों के साथ आया। बेटे से गालीगलौज करने लगा। बेटे के विरोध करने लाठी-डंडों से मारापीटा। जान से मारने की धमकी देते हुए चला गया। पीड़ित युवक के पिता ने आरोपित युवक व अज्ञात साथियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...