कन्नौज, नवम्बर 8 -- कन्नौज। मामूली बात को लेकर दबंग ने युवक को मारपीट कर घायल कर दिया और जान से मारने की धमकी दी। पीड़ित ने आरोपित के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू कर दी है। शहर के मोहल्ला ग्वाल मैदान निवासी मितेंद्र मिश्रा पुत्र जीवन शंकर मिश्रा ने कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराते हुए बताया कि शुक्रवार की दोपहर वह स्कूटी में सवार होकर कोल्ड स्टोरेज जा रहा था । तभी रास्ते में काजी टोला निवासी विहान सामवेदी पुत्र मोनू सामवेदी ने उसे घेर लिया। मामूली बात को लेकर गाली गलौज करने लगा। विरोध करने पर उसने मितेंद्र मिश्रा को मारपीट कर घायल कर दिया। शोर गुल सुन आसपास के लोग जमा हो गए। लोगों को आता देख हमलावर जान से मारने की धमकी देते हुए वहां से भाग निकला। पीड़ित ने आरोपित के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स...